UK GK Culture संस्कृति – 4

UK GK सीरीज का उद्देश्य विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उत्तराखण्ड एवं अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए उत्तराखण्ड का सामान्य ज्ञान, पुरातन इतिहास, ब्रिटिश गढ़वाल का इतिहास, उत्तराखंड का भूगोल, संस्कृति, जनगणना, कंप्यूटर इत्यादि से संबंधित सही एवं सटीक जानकारी देना है। UK GK सीरीज में UKPSC, UKSSSC इत्यादि द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में विगत वर्षों में पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया गया है। प्रत्येक सीरीज में  10 प्रश्न हैं। प्रश्नों के उत्तर अंत में दिये गये हैं। अभ्यर्थियों से अनुरोध है उत्तर देखने से पहले प्रश्नों के जवाब देने का प्रयास करें। इस तरह आप अपनी तैयारी का स्वमूल्यांकन कर सकते हैं।

1. जौनसार क्षेत्र के महासू मंदिर में मनाये जाने वाले त्यौहार का क्या नाम है? ( UKSSSC VDO/VPDO Exam 2023)

(A) सोमनाथ मेला

(B) गौचर मेला

(C) थल मेला

(D) जागड़ा मेला

2. निम्न में से कौन उत्तराखंड की प्रणय गाथा नहीं है? ( गन्ना पर्यवेक्षक परीक्षा 2024)

(A) हरुहीत

(B) मोतिया सेन

(C) रामी बौराणी

(D) गढ़ सुम्याल

3. ‘रम्माण’ को किस वर्ष विश्व विरासत घोषित किया गया? (Uttarakhand UKPSC Forest Range Office Exam 2021)

(A) 2009

(B) 2011

(C) 2008

(D) 2012

4. उत्तराखंड में ‘वन राजी” जनजाति किस जनपद में निवास करती है? (Uttarakhand UKPSC Forest Range Office Exam 2021)

(A) चम्पावत

(B) पिथौरागढ़

(C) बागेश्वर

(D) उत्तरकाशी

5. गोरखा शासन में ‘दोनिया’ नामक कर किससे वसूला जाता था? (Uttarakhand UKPSC Dairy Supervisor Exam 2024)

(A) पहाड़ी पशुचारक

(B) व्यापारी

(C) सरकारी कर्मचारी

(D) सैनिक

6. निम्न में से कौन सी एक जनजाति सामाजिक एवं शैक्षिक रूप से उत्तराखंड की एक सबसे पिछड़ी जनजाति है? (उत्तराखंड UKPSC गन्ना पर्यवेक्षक परीक्षा 2024)

(A) भोटिया

(B) जौनसारी

(C) थारु

(D) राजी

7. निम्नलिखित में से कौन सी एक रस्म थारू जनजाति विवाह परंपरा की नहीं है? (उत्तराखंड UKPSC Executive Officer Tax & Revenue Inspector Exam 2023)

(A) अपना पराया

(B) बात कट्टी

(C) चाला

(D) पक्की पौड़ी

8. निम्नलिखित में से कौन सा आभूषण हाथ में नहीं पहना जाता है? (उत्तराखंड UKPSC Executive Officer and Tax & Revenue Inspector Exam 2023)

(A) धागुल

(B) गोखले

(C) पौछी

(D) मुर्खली

9. निम्नलिखित मेलों में से किस मेले को उत्तराखंड सरकार द्वारा राजकीय मेला घोषित किया गया है? (उत्तराखंड रेवन्यू सब इंस्पेक्टर परीक्षा – 2022)

(A) जागरा

(B) जियारानी

(C) सीतावनी

(D) सोमनाथ

10.

निम्नलिखित में से किस समुदाय में नुगटंग देवी की पूजा की जाती है? (उत्तराखंड UKSSSC समूह ‘ग’ VDO/ VPDO परीक्षा 2018)

(A) रंग समुदाय में

(B) थारू समुदाय में

(C) बोक्सा समुदाय में

(D) वन रावत समुदाय में

उत्तर:

  1. (D) जागड़ा मेला
  2. (B) मोतिया सेन
  3. (A) 2009
  4. (B) पिथौरागढ़
  5. (A) पहाड़ी पशुचारक
  6. (D) राजी
  7. (D) पक्की पौड़ी
  8. (D) मुर्खली
  9. (A) जागरा
  10. (A) रंग समुदाय में

1 2 3 4 5

Leave a comment